corona vaccine : WHO WARNING इस काम से कोरोना और होगा हावी वैक्सीन पर राष्ट्रवाद का राग छोड़ें
5 просмотров
26.10.2020
00:03:25
Описание
WHO ने चेतावनी दी है कि अगर सभी देश एकजुट नहीं हुए तो महामारी का अंत मुश्किल है। WHO चीफ टेड्रोस ने कहा कि ये बात स्वाभाविक है कि सभी देश अपने नागरिकों को पहले वैक्सीन देना चाहते हैं, लेकिन हमें इसका प्रभावी ढंग से उपयोग करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर टीके को लेकर राष्ट्रवाद हुआ तो ये महामारी को और लंबा खींच देगा। ऐसे में कोरोना महामारी से उबरने का एकमात्र तरीका है कि सभी एक साथ आएं और गरीब देशों तक भी कोरोना वायरस की वैक्सीन को उचित मात्रा में पहुंचाया जाए।
Комментарии