अरनिया कला में घरो में घुसा पानी

221 просмотров 29.08.2020 00:00:33

Описание

<p>शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अरनिया कला में आज शनिवार को बारिश का पानी घरों में घुस गया। पानी इतना था कि घर के सामने बच्चों ने तैराकी के जोहर भी दिखाएं। अरनिया कला के अरशद खान ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण अरनिया कला में घरों में कम से कम 5 फीट तक पानी घुस गया जिसके चलते घरों में रखा सामान ऊपर छत पर चढ़ाना पड़ा। </p>

Комментарии

Теги:
अरनिया, घुसा, पानी