आगरा: डॉक्टर योगिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, गोली मारकर की गई थी हत्या
105 просмотров
21.08.2020
00:00:10
Описание
<p>आगरा SNMC में तैनात डॉक्टर योगिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि डॉक्टर योगिता की गोली मारकर की गई थी हत्या। डॉ योगिता के शरीर से निकली तीन गोली। डॉ विवेक तिवारी के कबूलनामे और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मामला उलझा। हत्यारोपी डॉक्टर विवेक तिवारी ने कबूलनामे में कहा कि पहले योगिता का दबाया था गला बाद में चाकू से सर में किये थे वार। डॉ योगिता के एक गोली सर में दूसरी गोली कंधे में और तीसरी गोली मिली सीने में मिली है।</p>
Комментарии