शाजापुर में विजयश्री हनुमान मंदिर का हुआ भूमि पूजन

4 просмотров 05.08.2020 00:01:44

Описание

<p>शाजापुर- अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमि पूजन का उत्सव शाजापुर में धूमधाम से मनाया गया। शाजापुर में बाबा चौपाटी क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया। यहां हर घर में भगवा ध्वज लगाया गया, तो वही भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। उत्सव ऐसा था कि लोगों के रोम रोम में राम बसे हुए थे, किसी ने अपने गाल पर श्री राम लिखवा लिया था, तो कोई श्रीराम नाम से अंकित दुपट्टे पहने शहर में घूमते हुए दिखाई दिए। वही टेंशन चौराहा स्थित विजय श्री हनुमान मंदिर पर मंदिर के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन, श्रीरामजन्म भूमि के भूमि पूजन के साथ किया गया। इसके पूर्व विजय श्री हनुमान मंदिर में भव्य आरती की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए। वही बस स्टैंड परिसर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई और जय श्रीराम की घोष लगाए गए। पूरा शाजापुर शहर श्रीराम मय दिखाई दिया। शाजापुरवासियों ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का सपना जो कई पीढ़ियों से अधूरा था वह सपना हमारे सामने साकार हुआ है। हम धन्य हैं कि हमने भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन देखा है। शाजापुर के विभिन्न मंदिरों में राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।</p>

Комментарии

Теги:
शाजापुर, विजयश्री, हनुमान, मंदिर, भूमि, पूजन