टिम्बर मार्केट में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 7 ट्रक अवैध लकड़ी की जब्त

52 просмотров 08.07.2020 00:00:43

Описание

<p>शहर के सबसे बड़े लकड़ी मार्केट में वन विभाग ने छापा मार कार्यवाही की। इस कार्यवाही से पूरे बाजार में खलबली मच गई। कार्रवाही इतनी बड़ी थी कि वन अधिकारियो ने मौके से सात ट्रको को लकड़ी का अवैध परिवहन करते पकड़ा है।दरअसल इंदौर के चंदन नगर थाना इलाके स्थित गुरु नानक टिम्बर मार्किट संचालित होता है, यहां बड़ी संख्या में ट्रको से लकड़ी सप्लाय होती रही है। अक्सर इस तरह की शिकायते भी मिलती रही है की यहां अवैध तौर पर लकड़ी लाकर बेची जाती है। इसी सिलसिले में वन विभाग के अधिकारी डीएफओ सजंय फुलझडे ने योजना बना कर रात दो बजे से रेकी की और जब सुबह एक के बाद एक सात ट्रक जब बाजार में पहुंचे तो अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर छापा मारा और दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद ट्रक चालक आवश्यक दस्तावेज नही दिखा पाए। जानकारी मिली है कि जब वरिष्ठ अफसर कार्यवाही कर रहे थे उसी वक़्त उस इलाके के जिम्मेदार अफसर मौके से नदारद हो गए थे, वरिष्ठ अधिकारी अब दोषी अधिकारियो की भूमिका भी तलाश रहे है। हालांकि टिम्बर में पहुंचे सात ट्रको के पास वन विभाग द्वारा दिए गए दस्तावेज ही नही थे। वन विभाग अब इस ऑपरेशन को आगे भी जारी रख कर कार्यवाही करने की बात कह रहा है।</p>

Комментарии

Теги:
टिम्बर, मार्केट, विभाग, कार्रवाई, ट्रक, अवैध, लकड़ी, जब्त