आरक्षण को नौवीं सूची में डालने पर करणी सेना ने जनप्रतिनिधियों का किया विरोध

21 просмотров 03.07.2020 00:00:42

Описание

<p>उज्जैन। राजपूत करणी सेना मूल के नेतृत्व में आज जनप्रतिनिधियों द्वारा आरक्षण को नौवीं सूची में डालने का विरोध प्रदर्शन किया। उज्जैन के टॉवर चॉक पर करणी सेना के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की ओर जनप्रतिनिधियों को चेताया भी के जनप्रतिनिधि किसी वर्ग व जाति का विशेषधिकार नही है, आप सभी वर्ग व जाती के प्रतिनिधि है। करणी सेना मूल के प्रदेश संगठन मंत्री जसवंत सिंह रुंडजी ने बताया कि यदि जातिगत आरक्षण को बढ़ावा देना आने वाले समय में सभी वर्ग को संघर्ष के लिए आमंत्रित करने का काम जनप्रतिनिधि कर रहे है, जिससे देश की एकता अखंडता को खतरा है। इससे सामान्य व पिछड़ा वर्ग पहले ही शोषण से जूझ रहा है। अगर आरक्षण को 9 वी सूची में डाल दिया जाता है तो सामान्य व पिछड़ा वर्ग का विरोध राजनीतिक पार्टियों को चुनावी मैदान में देखने को मिलेगा। विरोध प्रदर्शन में करनी सेना मूल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। </p>

Комментарии

Теги:
आरक्षण, नौवीं, सूची, डालने, करणी, सेना, जनप्रतिनिधियों, किया, विरोध