क्या कोरोना वायरस से जानवर भी प्रभावित होते हैं? जानवरों पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री में आज मिलेगा जवाब
121 просмотров
17.05.2020
00:02:30
Описание
क्या कोरोना वायरस जानवरों को भी प्रभावित करता है ् अगर हां, तो किस तरहघ् ऐसे तमाम सवालों के जवाब आज से शुरू हो रही डॉक्यूमेंट्री द जू कोविड.19 एंड एनिमेल्स में मिल सकते हैं। ये डॉक्यूमेंट्री आज रात 8 बजे एनिमेल प्लेनेट, एनिमेल प्लेनेट एचडी और डिस्कवरी प्लस ऐप पर प्रसारित की जाएगी। हाल ही में जब ब्रोंक्स जू की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया कि उनके यहां चार वर्षीय मलायन बाघ नादिया घातक कोरोना वायरस से संक्रमित है, तो दुनिया इस बात से हैरान हो गई कि क्या जानवर भी इससे प्रभावित होते हैं कई सवाल उठाए गए। वन्य जीवों पर आधारित फिल्मों में माहिर और बाघ विशेषज्ञ डेव सैलमनी इस डॉक्यूमेंट्री में इन्हीं सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश की है।
Комментарии