राजस्थान में आज 57 नए कोरोना मरीज मिले, उदयपुर नया कोरोना जोन

16 просмотров 09.05.2020 00:07:15

Описание

राजस्थान में आज 57 नए कोरोना मरीज मिले, उदयपुर नया कोरोना जोन उदयपुर 20, जयपुर 15, अजमेर में 11 पॉजिटिव मिले पाली 3,चूरू, राजसमंद में 2-2 और बाड़मेर, जालौर, दौसा कोटा में 1-1 मरीज मिला प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 3636 राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी 57 नए कोरोना पॉजटिव मरीज मिले। उदयपुर में आज भी सबसे अधिक 20 कोरोना मरीज मिले जबकि जयपुर 15, अजमेर11, पाली3, चूरू,राजसमंद में 2-2 और जालौर,दौसा,बाड़मेर,कोटा में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। राहत की बात ये रहीं आज प्रदेश में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई । प्रदेशभर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3636 हो गई है वहीं 103 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । उदयपुर में दो दिन में 79 मरीज उदयपुर जिला अब एक नया हॉट स्पॉट बन रहा है। जिले में पिछले दो दिनों में 79 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले चुके है। बता दें कल जिले में सबसे अधिक 59 मरीज मिले थे जबकि आज सुबह आई रिपोर्ट में भी सबसे अधिक 20 नए मरीज सामने आए । जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 99 हो गया है ।

Комментарии

Теги:
उदयप