INX Media Case: देखिए CBI रिमांड में कैसे गुजरी पी चिदंबरम की रात, दिया नहीं सवालों का सीधा जवाब
0 просмотров
24.04.2020
00:01:45
Описание
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को ईडी वाले केस में भी राहत नहीं मिली है. सोमवार को इस मामले की सुनवाई होगी. सीबीआई वाले केस में भी सोमवार को ही सुनवाई होनी है. सोमवार को ही राउज एवेन्यू कोर्ट से पी चिदंबरम को दी गई सीबीआई रिमांड की अवधि खत्म हो रही है. शुक्रवार को ईडी वाले केस में पी चिदंबरम को गिरफ्तारी से राहत की मांग करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा, HC के फैसला सुरक्षित रखने के बाद ED ने एक नोट कोर्ट में जमा कराया, जिसने फाइनल आर्डर को प्रभावित किया. सिब्बल की इस बात का तुषार मेहता ने विरोध करते हुए कहा कि यह गलत है. हालांकि सिब्बल ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, जब तक जिरह जारी थी, ED ने कोई नोट कोर्ट में नहीं दिया. उसके बाद ED ने ये नोट कोर्ट में रखा. मुझे उसका जवाब देने का मौका तक नहीं मिला.
Комментарии