Khoj Khabar: जुमे की नमाज को लेकर यूपी में हाई अलर्ट जारी, नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन की आशंका
1 просмотров
24.04.2020
00:23:49
Описание
कल जुम्मे की नमाज को देखते हुए देशभर के संवेदनशील शहरों में पुलिस ने चौकसी मुस्तैद कर दी है. यूपी के कई शहरों में कड़ी चौकसी की गई है क्योंकि हाल ही में CAA पर विरोध के नाम पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. सुरक्षा को देखते हुए इस बार पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री, पीएसी के जवानों को भी सुरक्षा में उतारा गया है. मस्जिद के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही कोतवाली सर्किल के मदीना मस्जिद चौराहा, रेती चौराहा, नखास सहित तमाम चौराहों पर बैरीकेडिंग की जाएगी. एलआईयू की जो खुफिया रिपोर्ट आई है, उसमें एक बार फिर जुमे के नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन की आशंका जताई गई है.
Комментарии