नेपाल में तूफान और तेज बारिश का कहर, 27 मौत, 400 से ज्यादा घायल
1 просмотров
23.04.2020
00:00:39
Описание
रविवार का दिन नेपाल के लिए विनाशकारी रहा. नेपाल के कई इलाकों में भारी तूफान से भारी तबाही की सूचना है. नेपाल आर्मी के प्रवक्ता यम प्रसाद ढाकल के मुताबिक स्थानीय मीडया के मुताबिक रविवार को आए भयंकर तूफान से करीब 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 400 लोगों के घायल होने की सूचना है. बता दें कि यह तूफान दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आया। जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. देखिए VIDEO
Комментарии