Corona Virus Astrological Analysis | कब होगा CORONA का THE END | Corona Update | Covid-19 India

109 просмотров 23.04.2020 00:08:08

Описание

कोरोना महामारी से दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है। हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि इस महामारी से छुटकारा कब मिलेगा। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जब क्रूर ग्रह प्रबल और सौम्य ग्रह निर्बल होते है, तब—तब विश्व में प्राकृतिक आपदा, महामारी या महायुद्ध जैसे हालात बनते हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में फैल रहा है। #कोरोना महामारी#ज्योतिष शास्त्र #कोरोना वायरस का प्रकोप ज्योतिषीय दृष्टिकोण से कोरोना का प्रकोप पृथ्वी पर क्रूर ग्रहों के संयोजन का परिणाम है। ज्योतिष में बृहस्पति को जीवन का कारक ग्रह माना जाता है और राहु-केतु को संक्रमण, वायरस जनित रोगों और छिपे हुए रोगों के लिए कारक ग्रह माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब बृहस्पति के साथ राहु या केतु ग्रह की युति बनती है, तो ऐसी बीमारियां होती हैं, जिनसे निपटने या इलाज करने में बहुत मुश्किल होती है।

Комментарии

Теги:
Corona, Virus, Astrological, Analysis, CORONA, Update, Covid, India