दिल्ली पुलिस कांस्टेबल देता था लूट और चेन स्नैचिंग की ट्रेनिंग, गाजियाबाद पुलिस ने गैंग को दबोचा
1,153 просмотров
17.03.2020
00:00:19
Описание
ghaziabad-police-busted-loot-and-chain-snatcher-gang गाजियाबाद। गाजियाबाद की विजय नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया है जो लोगों से लूट और महिलाओं से चेन स्नैचिंग किया करता था। इस गैंग में एक महिला भी शामिल है जो पुरुषों के साथ लूट किया करती थी ताकि कोई उस पर शक ना कर सके। सबसे खास बात यह है कि इस गैंग में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल का भी हाथ है जो इस गैंग को ऑपरेट किया करता था। वही इनको बताता था कि किस तरीके से लूट और चेन स्नैचिंग करनी है।
Комментарии