Big B ने Corona Virus को ठेंगा दिखाने के लिए पढ़ी यह कविता | Amitabh Bachchan Coronavirus Poem
Описание
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस पर अपना रिएक्शन दिया है। बिग बी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कविता पढ़ रहे हैं। बच्चन द्वारा पढ़ी गई कविता इस तरह है। बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब , केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ; केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी कोरोना बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब आवय देयो, कोरोना-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब ! आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 76 मामले सामने आए हैं वहीं एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। #AB #AmitabhBachchan #Corona #Coronavirus #AmitabhBachchanonCoronavirus #BigBonCoronavirus #Coronavirus #Coronapoem #Amitabhpoemoncorona
Комментарии