गलती से अकाउंट में 86 लाख तो कपल ने खरीद ली कारें
519 просмотров
10.09.2019
00:00:48
Описание
<p>अमेरिका के मोंटूर्सविले में रहने वाले रॉबर्ट और टिफनी विलियम्स के खाते में बैंक कर्मचारियों की गलती से 86.29 लाख (120000 डॉलर) रुपए ट्रांसफर हो गए। कपल ने इस रकम में से 76.90 लाख (107,000 डॉलर) रुपए खर्च कर दिए। लिकमिंग मजिस्ट्रेट जिला कोर्ट में दाखिल की गई शिकायत के मुताबिक, अब दोनों रकम के चोरी के आरोपों का सामना कर रहे हैं। </p>
Комментарии