बच्चे ने कहा- मैं राष्ट्रपति बनना चाहता हूं, माेदी ने पूछा-पीएम क्यों नहीं ?
27,614 просмотров
07.09.2019
00:02:04
Описание
<p>चंद्रयान-2 की लैंडिंग के दौरान बच्चों से बातचीत कर रहे थे पीएम मोदी। एक बच्चे ने कहा- वो देश को राष्ट्रपति बनना चाहता है। मोदी ने बधाई देते हुए कहा- आप प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनना चाहते। इससे पहले पीएम ने बच्चों को जानकारी दी कि लैंडर से संपर्क टूट गया है। इसके बाद उन्होंने बच्चों से पूछा कि क्या आप सबकी दोस्ती हो गई। यहां तो सारा हिंदुस्तान मौजूद है। फिर मोदी ने बच्चों से पूछा कि आप घर जाकर क्यां बताएंगे? चंद्रयान-2 मिशन को देखने देशभर से 60 से ज्यादा बच्चे पहुंचे थे</p>
Комментарии