रायबरेली के अस्पताल में एक हफ्ते से टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज

1 просмотров 29.07.2019 00:01:10

Описание

doctors treating patient with mobile torch light in hospital रायबरेली। देश में स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र को लेकर हर प्रकार की योजना और सुविधाएं देने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन, सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के सीएचसी ऊंचाहार में पिछले एक हफ्ते से मरीजों का इलाज अंधेरे में किया जा रहा है। अस्पताल की ये हालत तब है जब जिले को वीवीआईपी क्षेत्र का दर्जा मिला हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी मामले पर सिर्फ बयानबाजी कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

Комментарии

Теги:
रायबरेली, अस्पताल, हफ्ते, टॉर्च, रोशनी, डॉक्टर, मरीजों, इलाज