सपना चौधरी के कार्यक्रम में दर्शक हुए बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

3 просмотров 12.06.2019 00:00:44

Описание

ruckus on the dance of sapna chaudhary programme in moradabad मुरादाबाद। तेरी आंख्या का ये काजल... के जरिए स्टेज पर आग लगाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की 'हरियाणवी नाइट' हंगामे की भेंट चढ़ गई। कुछ शरारती तत्व सुरक्षा चक्र को तोड़कर डांस करते हुए मंच तक आ गए। उन्हें काबू करने में पुलिस से धक्का-मुक्की होने लगी। पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ीं। हंगामा होते देखकर सपना ने बीच में ही कार्यक्रम को रोक दिया गया। आलम यह हुआ कि सपना चौधरी को बीच में ही शो छोड़कर लौटना पड़ गया।

Комментарии

Теги:
सपना, चौधरी, कार्यक्रम, दर्शक, बेकाबू, पुलिस, किया, लाठीचार्ज