चलती कार में लगी आग
368 просмотров
05.06.2019
00:00:35
Описание
<p>इंदौर. पलासिया से गांधी हाल की तरफ जा रही एक कार में बुधवार दोपहर को शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। चालक ने जैसे ही बोनट से धुआं उठता देखा तो कार को शास्त्री ब्रिज के पास रोक लिया। उतरकर बोनट उठाया। तब तक आग की लपटे उठने लगी थीं। कार में लगी आग को देखकर राहगीर मदद को आगे आए। वे लोग अपनी कारों में रखे पीने के पानी की ठंडी बोतल निकाल लाए। आधा दर्जन लोगों ने पानी डालकर कार की आग को बुझा ही लिया।</p>
Комментарии