लौहनगरी जमशेदपुर में ईद की तैयारियां जोरों पर, देर रात बाजार में दिख रही रौनक-Preparations of Eid in iron city jamshedpur, market open till late night for shopping

68 просмотров 03.06.2019 00:01:35

Описание

लौहनगरी जशेदपुर में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की तैयारी में जुटे हैं. शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं. खाने-पीने के सामानों के साथ नए कपड़ों से दुकानें पट चुकी हैं. दिन के समय भयंतक गर्मी होने से अधिकांश लोग शाम के समय खरीदारी के लिए दुकानों में की ओर रूख कर रहे है. आपको बता दें कि 6 मई से इस्लाम का सबसे पाक महीना रमजान शुरू हुआ था. रमजान पाक महीने में मुसलमान भाईयों ने पूरे माह रोजा रखा और बीते शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज भी अदा की है. इसके बाद से ही ईद की तैयारी शुरू हो गई है.

Комментарии

Теги:
लौहनगरी, जमशेदपुर, तैयारियां, जोरों, बाजार, रौनक, Preparations, iron, city, jamshedpur, market, open, till, late, night, shopping