सिद्धू और सिंधिया ने खेला क्रिकेट मैच
1,102 просмотров
10.05.2019
00:00:55
Описание
<p>शिवुपरी. पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को शिवपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनावी सभा करने के पहले दो-दो ओवर का मैच खेला। जिला खेल परिसर में उनकी टीम का सामना सिंधिया की टीम से हुआ, लेकिन सिंधिया की दूसरी बॉल पर ही सिद्धू क्लीन बोल्ड हो गए। मैच के बाद उन्होंने चुनावी सभा में कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 में गंगा के लाल बनकर आए थे। अब रफाल के दलाल बनकर जाओगे।</p>
Комментарии