सोनीपत लोकसभा: आजाद उम्मीदवार सतीश देशवाल पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हमलावर

316 просмотров 09.05.2019 00:01:29

Описание

गोहाना में सोनीपत लोकसभा के आज़ाद उम्मीदवार सतीश राज देशवाल पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमकर कर दिया. सतीश देशवाल जब रात को सो रहे थे तो बदमाश दीवार की छत पर सीढ़ी लगाकर कमरे के पीछे खिड़की से अंदर पहुंचे और गोलिया चला दी. कमरे में अंदर सो रहे सतीश राज देशवाल इस में बाल बाल बच गए. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

Комментарии

Теги:
सोनीपत, लोकसभा, आजाद, उम्मीदवार, सतीश, देशवाल, जानलेवा, हमला, CCTV, हमलावर