अगर मैं भगवा पहन लूं, तो क्या “साध्वी स्वरा भास्कर” बन जाऊंगी-!Actress Swara Bhaskar says If I wear saffron, then what will become Sadhvi Swara Bhaskar-
697 просмотров
06.05.2019
00:01:15
Описание
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर आज युवाओं से संवाद करने भोपाल पहुंची हैं. एक प्रेसवार्ता के दौरान स्वरा ने भोपाल बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर जमकर तंज कसा. स्वरा ने कहा की ‘साध्वी को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया, ये शर्मनाक बात है. साध्वी भगवा चोला पहनकर हिन्दू धर्म का अपमान कर रही हैं’. स्वरा ने कहा की ‘प्रज्ञा ठाकुर हिन्दू है और उन पर आतंकवाद का आरोप लगा है, इसलिए वह उन्हें हिन्दू आतंकवाद आरोपी मानती हैं’. वहीं स्वरा का कहना है की कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह भोपाल से बेहतर उम्मीदवार हैं इसमें कोई शक नहीं है.
Комментарии