मसूद अजहर: पुलवामा शहीद की पत्नी ने आंसू पोछते हुए क्या कहा?

859 просмотров 02.05.2019 00:00:44

Описание

Pulwama martyrs wife reaction on masood azhar देवरिया। पुलवामा कांड का मास्टरमाइंड मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के बाद पूरे जिले में खुशी की लहर है। पुलवामा हमले में शहीद हुए भटनी के छपिया जयदेव के विजय मौर्य की पत्नी विजय लक्ष्मी ने इस मामले पर खुशी जाहिर की। वो भावुक होकर रो पड़ी और कहा कि हमको इस बात की खुशी है कि उसे सबक सिखाने वाला कोई मिला, हम प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते है इसके लिए, उसको मौत की सजा होनी चाहिए। वहीं शहीद विजय मौर्य के साले का कहना था कि लेट हुआ लेकिन अच्छा हुआ यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था। हम धन्यवाद देते हैं प्रधानमंत्री जी को।

Комментарии

Теги:
अजहर