परिवार सहित मतदान करने पहुंचे शेखावत, कहा- ये चुनाव राष्ट्रवाद बनाम बंशवाद का है-gajendra-singh-shekhawat-casts-his-vote-in-jodhpur
930 просмотров
29.04.2019
00:01:48
Описание
राजस्थान की सबसे हॉट सीट जोधपुर लोकसभा सीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और बीजेपी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. आज मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाता वोट करने पहुंच गए. खुद गजेंद्र सिंह शेखावत अपने परिवार सहित वोट करने के लिए न्यू गवर्नमेंट स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस मौके पर शेखावत के पिता शंकर सिंह शेखावत माता मोहन कवर पत्नी नोनन्द कंवर, वह बेटी सुहासिनी शेखावत शेखावत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शेखावत ने बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
Комментарии