यहां 271 सालों से हो रहा विश्व प्रसिद्ध ‘हेला ख्याल दंगल’-Here is the world famous 'Heila Khyal Dangal' happening for 271 years-dausa
36 просмотров
09.04.2019
00:02:34
Описание
राजस्थान में विश्व प्रसिद्ध हेला खेल दंगल का आगाज हो गया. दौसा जिले के लालसोट में आयोजित होने वाले इस विश्व प्रसिद्ध हेला ख्याल दंगल का भवानी पूजन के साथ शुभारंभ किया गया. यह हेला ख्याल दंगल 72 घंटे तक अनवरत जारी रहेगा, इसमें धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक रचनाएं पेश की जाएंगी. लालसोट के जवाहर गंज सर्किल पर आयोजित हो रहे इस हेला ख्याल दंगल की अनूठी गायन शैली और लोक गायकी के चलते ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी इसकी पहचान है. पिछले 271 वर्षों से लगातार हो रहे इस हेला ख्याल दंगल के चलते लालसोट की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बन चुकी है. गणगौर की मध्यरात्रि से इस दंगल का शुभारंभ किया जाता है और इस दंगल में गायक मंडलिया धार्मिक और राजनीतिक रचनाएं पेश करती हैं.
Комментарии