ट्रक से रेत उतारते वक्त गिरी भरभराकर गिरी दीवार, मलबे में पांच बच्चे दबे, 2 की मौत

1 просмотров 01.04.2019 00:01:29

Описание

two children died after wall collapse during unloading of sand from truck हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ईदगाह रोड स्थित मोहल्ला शिवगढ़ी में बकरी चराने गए दो मासूमों की दीवार के मलवे में दबने से मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। गीली रेत के दबाव से दीवार भरभराकर गिर गई। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

Комментарии

Теги:
ट्रक, उतारते, वक्त, गिरी, भरभराकर, दीवार, मलबे, पांच, बच्चे