मलाइका-अर्जुन की शादी पर बोले अरबाज

654 просмотров 31.03.2019 00:00:47

Описание

बॉलीवुड डेस्क. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी की खबरें जोरों पर हैं। हर जगह इस शादी की चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 अप्रैल को दोनों ईसाई धर्म से शादी करने वाले हैं। हाल ही में शादी को लेकर मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान से सवाल किया गया। अरबाज बड़ी चतुराई से सवाल को टाल गए। एक इवेंट में पहुंचे अरबाज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने रिपोर्टर से कहा- 'पाजी आपने बहुत मेहनत की होगी इस सवाल के लिए, सारी रात बैठ कर इस बारे में सोचा होगा। पाजी आपके सवाल का जवाब देना है मुझे लेकिन आपने इतना टाइम लिया सोचने के लिए तो मुझे भी तो टाइम दो, कल बताऊं तो चलेगा?' </p>

Комментарии

Теги: