VIDEO: नेपाल से आए हाथियों के झुंड ने बिहार के गांव में मचाई तबाही
879 просмотров
07.03.2019
00:01:02
Описание
इन दिनों नेपाल से आए हाथियों के झुंड ने बिहार के गांव में तबाही मचा रखी है.बताया जा रहा है कि हाथियों के झुंड ने दो घण्टे तक उत्पात मचाया और चार घरों को नष्ट कर दिया. साथ ही इसमें एक किसान सुकदेव गणेश को इससे लाखों का नुकसान हुआ है. मामला किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखण्ड स्थित मुलाबारी गांव का है.बता दें कि अक्सर नेपाल से हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में यहां आ जाते हैं. इससे बॉर्डर इलाके के कई गांव में किसानों को नुकशान होता है.साथ ही किसान वन विभाग के उदाशीनता से नाराज हैं.(आशीष सिन्हा की रिपोर्ट)
Комментарии