विवेक तिवारी मर्डर केस: प्रशांत के समर्थन में उतरा गांव, कहा-मामले की हो निष्पक्ष जांच

444 просмотров 05.10.2018 00:01:55

Описание

Vivek Tiwari Murder case accused Prashant village people demanded CM बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी हत्या काण्ड के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रशांत चौधरी को जेल भेज दिया हैं। प्रशांत चौधरी के जेल जाने के बाद अब उसके पैतृक गांव में लोगों ने योगी सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई है। बता दें कि प्रशांत चौधरी बुलंदशहर के अनूपशहर तहसील स्थित जटपुरा गांव का रहने वाला है। एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकाण्ड में प्रशांत का नाम सामने आने से उनके पैतृक गांव जटपुरा के लोग सदमें में है। लोगों का कहना है कि प्रशांत चौधरी पर हत्या का आरोप लगने के बाद से उसके पैतृक घर में चुल्हा तक नहीं जला है। गांव के ग्राम प्रधान व घर के सभी लोग इस विश्वास पर हैं कि योगी सरकार इस हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच करेंगी।

Комментарии

Теги:
विवेक, तिवारी, मर्डर, प्रशांत, समर्थन, उतरा, गांव, मामले, निष्पक्ष, जांच