SC to hear the Bhima-Koregaon violence today | नक्सल समर्थक बुद्धिजीवियों पर SC करेगी फैसला

5 просмотров 12.09.2018 00:02:06

Описание

नक्सल समर्थक बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी या नजरबंदी पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा...आज सीजेआई दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ आज ये तय करेगी कि नक्सल समर्थक बुद्धिजीवियों को पुलिस की हिरासत में भेजा जाए या उन्हे नज़र बंद ही रखा जाए...पांचों नक्सल समर्थक बुद्धिजीवियों को सुप्रीम कोर्ट ने आज तक नजरबंद रखने का आदेश दिया था....पुणे पुलिस पांचों नक्सलियों की हिरासत की मांग कर रही है.....पुलिस का कहना है कि पांचों नक्सल समर्थक बुद्धिजीवी समाज में अराजकता फैलाने की योजना बना रहे थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है....महाराष्ट्र सरकार ने भी पुणे पुलिस के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी केवल विचारधारा की असहमति नहीं बल्कि सबूतों के आधार पर की गई है.

Комментарии

Теги:
hear, Bhima, Koregaon, violence, today, नक्सल, समर्थक, बुद्धिजीवियों, करेगी, फैसला