दस का दम के सेट पे हुआ मिलन, डांसर डब्बू जी से मिले सलमान खान
65 просмотров
09.06.2018
00:11:21
Описание
मध्यप्रदेश के विदिशा से अपने डांस के लिए मशहूर हुए संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू के साथ सलमान खान की तस्वीरे वायरल हो रही है । 'दस का दम' के सेट पर डब्बू डांसर अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे और बॉलीवुड के सुपरस्टार के साथ फोटों खिचवाया । सोशल मीडिया में ये खबर जोरों पर है कि सलमान खान के साथ डब्बू डांसर स्क्रीन शेयर कर सकते है अब वो स्क्रीन छोटे पर्दे की है या बड़े पर्दे की ये तो नहीं मालूम लेकिन दोनों के बीच कोई सीक्रेट प्लान बना है । क्या है वो प्लान. और कैसे डब्बू डांसर विदिशा से सीधे मायानगरी मुंबई की राह पर निकल पड़े है. वायरल विशेष में देखिए डब्बू डांसर के जलवे की पूरी कहानी.
Комментарии