भागलपुर: नये साल पर पिकनिक मनाने जा रहे तीन बच्चे गंगा में डूबे
6 просмотров
16.02.2018
00:01:01
Описание
भागलपुर में सबौर के रजांदीपुर स्थित लालुचक घाट में बच्चों से सवार नाव सुबह करीब 7.30 बजे डूब गई। नाव पर सवार 9 बच्चे पिकनिक मनाने के लिए नदी पारकर दूसरी ओर रजंदीपुर घाट की तरफ जा रहे थे। सभी पानी मे डूब गए। छः बच्चों को सुरक्षित निकाला गया है। जबकि तीन बच्चे अभी भी लापता हैं। सभी बच्चे लालुचक के संतनगर के रहने वाले हैं। दोपहर एक बजे के आसपास पहुंची एनडीआरएएफ की टीम ने काफी खोजबीन की लेकिन देर शाम तक बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका। हादसे के बाद कोहराम मच गया है।
Комментарии