Amit Shah canceled Meerut padyatra over murder of trader’s son II अमित शाह ने रद की पदयात्रा
2 просмотров
08.02.2018
00:00:51
Описание
मेरठ में कारोबारी की हत्या के विरोध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को शहर में प्रस्तावित अपनी पदयात्रा रद कर दी। हालांकि स्थानीय नेताओं ने गुरुवार को हुई इस वारदात को देखते हुए पदयात्रा को संपर्क यात्रा में बदल दिया था लेकिन अमित शाह ने पूरा कार्यक्रम रद कर दिया। मेरठ पहुंचे अमित शाह ने कहा कि जिस इलाके में घर के सामने ही एक नौजवान कारोबारी की हत्या कर दी गई हो, उस इलाके में चुनावी संपर्क का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने मृतक कारोबारी अभिषेक के घर पर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। livehindustan.com/news/merrut/article1-Meerut-to-protest-the-murder-of-Shah-canceled-the-march-689498.html
Комментарии