After dangal aamir khan is busy in his upcoming film thugs of hindostan
3 просмотров
08.02.2018
00:01:29
Описание
दंगल' से एक बार फिर खुद को मिस्टर परफेक्शनिस्ट साबित करने वाले आमिर खान कुछ दिनों के लिए हमारे बीच से गायब होने वाले हैं। जी हां, कुछ दिनों के लिए आपको आमिर के बारे में कुछ भी पता नहीं चलने वाला है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या होने वाला है कि आमिर अचानक गायब हो जाएंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे के राज के बारे में। फिल्म 'दंगल' की सफलता के बाद अब आमिर खान अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी में लग गए हैं। अपनी नई फिल्म में अपने किरदार पर उन्होंने काम शुरू भी कर दिया है। आमिर इस तैयारी के लिए बिलकुल शांति चाहते हैं और किसी का इंटरफेरेंस नहीं चाहते हैं। इसी कारण वो एक अनजान शहर में चले गए हैं। livehindustan.com/news/entertainment/article1-after-dangal-aamir-khan-is-busy-in-his-upcoming-film-thugs-of-hindostan-672293.html
Комментарии