Important points of Union Budget 2017 part 1 II वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण की ख़ास बातें
1 просмотров
16.02.2018
00:00:41
Описание
वित्त मंत्री अरुण जेटली आज सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगे। सांसद ई अहमद के निधन के चलते आज पेश होने वाले बजट पर संशय छाया हुआ था लेकिन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया है कि बजट आज ही पेश होगा। यह बजट ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा हर साल बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था लेकिन इस बार इसे 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है। साथ ही जेटली अपने बजट भाषण के बाद ट्विटर पर आम लोगों के बजट से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे। livehindustan.com/news/national/article1-union-budget-2017-live-updates-highlights-news-in-hindi-686799.html
Комментарии