Female police stirred bid in meerut Uttar Pradesh
1 просмотров
08.02.2018
00:02:27
Описание
सिविल लाइन थाने में तैनात दो सिपाहियों द्वारा एसएसपी पर छुट्टी को लेकर किए गए कमेंट का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ और एक नया मामला सामने आ गया। तेजी से वायरल हुए वीडियो में एक महिला कांस्टेबल ने सभी आला पुलिस अधिकारियों पर गंभीर टिप्पणी की है। इस दौरान एक दरोगा, सिपाही और महिला कांस्टेबल भी मौजूद थे। किसी ने भी इस महिला कांस्टेबल को टिप्पणी करने से नहीं रोका। महिला कांस्टेबल ने वीडियो में यहां तक कहा कि वह किसी से नहीं डरती और खुद वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेज सकती है। प्रारंभिक जांच के बाद उसे सोमवार शाम निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को इस बातचीत के दौरान वहां मौजूद दरोगा और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
Комментарии