one died in an accident in mathura people block road
2 просмотров
08.02.2018
00:00:26
Описание
मगोर्रा थाना क्षेत्र में सौंख स्थित गोवर्धन तिराहे पर सोमवार की रात हुए हादसे के बाद मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है। सोमवार रात अनियंत्रित इनोवा कार ने सौख में गोवर्धन तिराहे पर पुलिस बैरियर तोड़ते हुए चार लोगों को टक्कर मार दी थी। इनमें से तासिया निवासी उदयवीर की मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह सौंख-गोवर्धन मार्ग पर कुंडा तिराहे के पास जाम लग दिया।
Комментарии