Group of elephant denied for leaving children behind in Jharkhand
1 просмотров
16.02.2018
00:00:42
Описание
झारखंड के रामगढ़ में उस वक़्त एक अजब नज़ारा देखने को मिला जब सुतरी गांव के नज़दीक से गुजर रहे हाथियों के झुंड में मौजूद एक हाथी का बच्चा गड्ढे में गिर गया. गांव वालों ने जब ये देखा तो उन्होंने उसे बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी. आश्चर्य की बात ये है कि जब तक बच्चे को गड्ढे से बाहर नहीं निकला गया झुंड के सभी हाथी वहीं रूककर बच्चे का इंतजार करते रहे. बाद में जेसीबी बुलाकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन हाथियों के झुंड की बच्चे के प्रति ममता ने सभी का दिल मोह लिया....
Комментарии