Four labourers trapped in pillar's iron rod net फ्लाईओवर पर गिरा 'मौत' का जाल, उसमें फंस गए 4 मजदूर

1,283 просмотров 16.12.2017 00:01:08

Описание

Four labourers trapped in pillar's iron rod net in Hapur हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ के नेशनल हाइवे-24 पर उस वक्त हादसा के बाद अफरातफरी मच गई जब फ्लाईओवर के पिलर का जाल गिरने से हादसा हो गया जिसमें काम कर रहे चार मजदूर जाल के अंदर दब गए। घंटो तक इसी तरह ये चारों मजदूर इस जाल में दबे रहे जिनको पुलिस और आसपास के लोगों की सहायता से बाहर निकला गया। चारों की हालत को गंभीर देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिलखुवा कोतवाली इलाके के नेशनल हाइवे-24 पर फ्लाईओवर बन रहा है। जब मजदूर पिलर के जाल पर काम कर रहे थे तभी अचानक किसी कारण जाल गिर गया। जाल पर काम कर रहे 4 मजदूर उसमें दब गए। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। क्रेन बुलाकर मजदूरों को निकालने की कोशिश की जाने लगी। चारों मजदूरों को बाहर निकाला गया जिसमें दो मजदूरों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Комментарии

Теги:
Four, labourers, trapped, pillar, iron, ईओवर