Homemade Oil for Faster Hair Growth Reduce Hair Fall and Reverse Gray hair
9 просмотров
05.11.2017
00:05:40
Описание
लंबे, घने और काले बाल पाने के लिए/बालों को तेजी से बढ़ाने के लिये बनाये हेयर आज हम आपको बालों को कुछ ही दिनों में लंबा, घना और काला करने के उपाय बता रहे हैं विधि - सबसे पहले एक कटोरी में नारियल तेल और बादाम के तेल को मिक्स कर लीजिए। अब तेल के इस मिश्रण में कटे हुए लहसुन, प्याज और आंवला डालें और इस मिश्रण को धीमी आंच पर लगभग 5 मिनट तक पकाएं। अब इसे आंच से हटा लें और कम से कम 1 घंटे तक इन सभी चीजों को तेल में ही रहने दें। हो गया आपका तेल तैयार। इस तेल को नियमित रूप से बालों में लगाने पर, बालों का झड़ना भी कम होगा और झड़ चुके बालों के कारण अगर सिर की त्वचा दिखाई देने लगी है, तो नए बालों से वह भी ढंक जाएगी। इसके अलावा बालों का घनापन बढ़ाने के लिए भी यह तेल बेहद फायदेमंद साबित होगा।
Комментарии