पीएम मोदी ने कहा-यूपी में SCAM के खिलाफ है हमारी लड़ाई

957 просмотров 04.02.2017 00:01:11

Описание

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जोरदार प्रदर्शन के दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी के प्रयास को धार देने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ पहुंचे।मेरठ की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई तो स्कैम से है। स्कैम का मतलब उन्होंने कहा कि S फॉर समाजवादी पार्टी, C फॉर कांग्रेस, A फॉर अखिलेश तथा M फॉर मायावती। मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना। कहा जो खुद को नहीं बचा सकते वह प्रदेश को क्या बचाएंगे। चुनाव स्कैम घोटाले के खिलाफ भाजपा की लड़ाई है। मित्रों आपको स्कैम चाहिए या यूपी का विकास चाहिए। स्कैम चाहिए कि नौजवानों को रोजगार चाहिए।

Комментарии

Теги:
SCAM