एक क्रिसमस ऐसा भी..
403 просмотров
26.12.2016
00:03:46
Описание
मौका था क्रिसमस का..सभी का क्रिसमस मनाने का अपना अलग-अलग अंदाज होता है..सैंटा आएगा गिफ्ट्स लाएगा ऐसा सभी सोचते हैं..लेकिन दैनिक जागरण क्रिसमस के मौके पर हो रहे एक कार्यक्रम में पहुंचा जहां न सैंटा था और न गिफ्ट्स लेकिन लोगों का जमावड़ा जबरदस्त था..जी हां ये इलाका है यमुना नदी के पास बसी कुछ झुग्गियों का और इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों के साथ क्रिसमस मनाने के लिए कुछ लोग इकठ्ठा हुए थे..इन्ही लोगों में हमारी मुलाकात राजस्थान के अलवर जिले से आए नितेश से हुई जो कि पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं
Комментарии