बेटी की शादी मे तोहफे में बांटे करोड़ों के मकान
4 просмотров
13.12.2016
00:01:45
Описание
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के लासूर में एक व्यापारी ने अपनी बेटी की शादी में गरीबों को घर तोहफे में देकर शादी में फिजूलखर्ची करने वाले अमीरों के लिए एक मिसाल पेश की है। बिजनेमैन अजय मुनोत ने 90 मकान बनवाए और सभी मकान बेटी श्रेया की शादी में गरीबों को तोहफे में दे दिया है। । ये मकान उन्होंने बेटी की शादी में होने वाले खर्च को बचाकर बनाए हैं। वन रूम किचन वाले इन घरों की कॉलोनी दो एकड़ जमीन पर दो माह में बनाई गई है। इनके निर्माण पर 1.5 करोड़ रुपए का खर्च आया है। अजय का कहना है कि रोटी- कपड़ा की जरुरत तो किसी तरह पूरी हो जाती है लेकिन बेघर गरीबों के लिए घर का सपना बड़ा होता है।
Комментарии