रियो में शर्मसार हुआ देश, 60 सेकेंड में देखें पूरी ख़बर

881 просмотров 12.08.2016 00:01:01

Описание

भारतीय खेल मंत्री विजय गोयल के दल से गुस्साये रियो ओलिंपिक के आयोजकों ने कहा है कि अगर उनके साथ गए लोगों ने अपना ‘आक्रामक और असभ्य’ व्यवहार बंद नहीं किया तो उनका मान्यता (एक्रिडेशन) कार्ड रद्द किया जा सकता है. रियो 2016 आयोजन समिति की महाद्वीपीय प्रबंधक सारा पीटरसन ने भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे पत्र में कहा, ‘हमें आपके खेल मंत्री की कई रिपोर्ट मिली हैं जो स्थलों के मान्यता प्राप्त क्षेत्रों में उन लोगों के साथ घुसने की कोशिश कर रहे हैं जिनके पास मान्यता कार्ड नहीं हैं। इस पूरे मामले पर विजय गोयल ने कहा है कि मेरी जानकारी में हम सभी नियम और कानूनों का पालन कर रहे है। हम ओलंपिक भावना का सम्मान करते हुए अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े है।

Комментарии

Теги:
रियो, शर्मसार, सेकेंड, देखें, पूरी, ख़बर